नई दिल्ली: अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में आरोपी क्रिश्चियन मिशेल को हिरासत में लेने की मांग करते वक्त प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) द्वारा ‘श्रीमती गांधी’ के रूप में संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी का स्पष्ट रूप से जिक्र करने पर कांग्रेस ने शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल गांधी परिवार की छवि धूमिल करने के लिए कर रही है। यहां एक विशेष अदालत ने मिशेल की सात दिनों की हिरासत बढ़ाने की ईडी की मांग मान ली। एजेंसी ने अपनी दलील में ‘श्रीमती गांधी’ और बड़े आदमी ‘आर’, का नाम लिया, जो इतालवी महिला का बेटा है और देश का अगला प्रधानमंत्री बनने जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि यह सोनिया गांधी और उनके बेटे व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए कहा गया है।
इसपर कांग्रेस नेता आर.पी. एन. सिंह ने कहा कि मोदी सरकार मिशेल पर गांधी परिवार को फंसाने के लिए दबाव डाल रही है।
सिंह ने यहां मीडिया से कहा, “2019 लोकसभा चुनाव बहुत दूर नहीं है..भारतीय जनता पार्टी गांधी परिवार की छवि धूमिल करने के लिए बेशर्मी से किसी भी मुद्दे का दुरुपयोग और केद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।”
सिंह ने मिशेल के वकील के 17 जुलाई के बयान का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार मिशेल की पूरी रिहाई के बदले उसे सोनिया गांधी के नाम वाली फर्जी स्वीकोरिक्त बयान पर हस्ताक्षर करने का दबाव बना रही है।
उन्होंने कहा, “यह पहले से पता है कि मिशेल को भारत प्रत्यर्पित किए जाने से पहले से ही ऐसा करने के लिए उसपर दबाव बनाया जा रहा था।”
सिंह ने राफेल सौदे पर भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा, जिसे कांग्रेस ने भारत का ‘सबसे बड़ा रक्षा घोटाला’ बताया है।
सिंह ने कहा, “पूरा देश जानता है कि चौकीदार क्या है। ईडी और सीबीआई के पीछे छिपने के बदले, प्रधानमंत्री को सामने आना चाहिए और घोटालों पर सवालों का सामना करना चाहिए।”