giridih_bagodar_labourer-dead

बगोदर के प्रवासी मजदूर समीरउद्दीन की मुम्बई में मौत

बगोदर/गिरिडीह: बगोदर व आस पास क्षेत्रो की एक के बाद एक लगातार हो रही प्रवासी मजदूरों की मौत का शिलशिला नहीं थम रहा है।घरगुल्ली काली चाट्टान की मजदूर की मौत पर उनके परिजनों की आंसू सूखा ही नहीं था कि बगोदर थाना क्षेत्र के तिरला गांव के प्रवासी मजदूर समरउदीन अंसारी 40 वर्ष पिता स्व हबीब अंसारी की मौत मुंबई के ओडला में मंगलवार सुबह को हो गयी।परिवार वालो के मुताबिक सोमवार को वह रात को खाना खाने के बाद सो गया और रात को ही सोये-सोये उनकी मौत हो गयी।वह रेडिमेंट गार्मेंट में वह सिलाई कर अपने परिवार का भरण.पोषण करता था।इसकी जानकारी मिलते ही पत्नी खातिजा खातून व बुढ़ी माँ  बसीरन खातून व मासूम बच्चे रिजवान अंसारी(10वर्ष ),अफसरी खातून(8 वर्ष) का रो रो कर बुरा हाल हैं।नये साल के आगमन पर पूरे  म गांव में मातम सा माहौल हैं।

Scroll to Top