Trending

giridih_cybercrime

साइबर अपराधी को कोलकाता पुलिस ने दबोचा

तिसरी: 4 जनवरी लोकाय थाना के अंतर्गत लोकाय नयनपुर गांव से साइबर अपराध के आरोप में कलकत्ता पुलिस टीम ने घर से शुक्रवार शुबह को  एक युवक दौलत कुमार मंडल को धर दबोच लिया। जिसे टीम लोकाय थाना ले गयी। आरोपी के परिजन व सहयोगियों ने थाना के सामने जमकर विरोध किया।सुचना मिलने पर लोकाय थाना से आरोपी व कलकत्ता पुलिस टीम को इंस्पेक्टर के नेतृत्व में दर्जनों पुरुष व महिला पुलिस बल के स्कॉट कलकत्ता रवाना के लिये तिसरी तक किया गया।जानकारी के अनुसार कलकत्ता अंतर्गत लेक थाना में मंजुला दत्ता के खाता से एक लाख पचास हजार रुपये निकल जाने की शिकायत बीते 11 नवम्बर को की गयी थी।जिसके आलोक में कलकत्ता पुलिस टीम ने  साइबर क्राइम के तहत कांड संख्या 204/18 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।इस केस के पड़ताल के दौरान कलकत्ता लेक थाना में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।जिसकी निशानदेही पर जानकारी मिली लोकाय के दौलत कुमार मंडल के मुम्बई में आईडी एफसी व धनबाद में महेंद्र कोडक खाता में 110 रुपया गया है।जिसमे से एक खाता आरोपी के जिसमे पचास हजार रुपया जमा है उसे फ्रिज कर दिया गया है।कलकत्ता पुलिस को विश्वास है कि आरोपी साइबर क्राइम गिरोह के सदस्य है।कई लोग इससे जुड़े हुए है।कई बैंक खाता है जिसमे लोगो की पैसा चंपत करने में उपयोग की जाती है।कलकत्ता पुलिस टीम में आयो संजय कॉल, अमित सिंह,इजाच खान ने कलकत्ता कोर्ट में हाजिर के लिये ले गए।

लोकाय थाना में आरोपी को छोडाने के लिये परिजनों ने हंगामा किया।पुलिस व प्रेस को भी धमकी भी दे दिया।ओर आरोपी दौलत को नही ले जाने देने की बात कही।प्रेस को भी फ़ोटो अखबार में छापने की बात पर थाना गेट के सामने अड़े रहे।कलकत्ता पुलिस ने इसकी सूचना क्षेत्र के इंस्पेक्टर कुलदीप राम को दिया।लोकाय थाना में इंस्पेक्टर कुलदीप राम,देवरी थाना प्रभारी उत्तम कुमार पुरुषोत्तम दो दर्जन पुलिस बल के साथ पहुँचते ही भाग खड़ा हुए।

उक्त केस के आयो संजय कॉल ने बताया कि कलकत्ता के बुजुर्ग महिला मंजुला दत्ता के खाता से बीते नवम्बर को एक लाख पचास हजार रुपया निकाल लिया है।जांच के दौरान लोकाय के दौलत कुमार मण्डल के तीन खाता में साइबर की राशि गबन करने की बात सामने आयी है।कलकत्ता कोर्ट से वारंट लेकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।आरोपी से पूछताछ की जाएगी इस केस से जुड़ी कई कड़ी की खुलासा हो जाएगी।
कुमार त्रिभुवन 
फ़ोटो-इंस्पेक्टर व कलकत्ता पुलिस

Scroll to Top