sajjanvermaMP

मप्र में गुंडों को भी मिल रही थी पेंशन : वर्मा

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार अभी लोकतंत्र सेनानियों (मीसाबंदियों) की पेंशन का निर्धारण फिर से करने के फैसले से मचे उबाल से अभी उबर नहीं पाई है कि लोक निर्माण मंत्री सज्जन वर्मा का बयान आया है कि कुछ गुंडों व अपराधियों तक को पेंशन दी जा रही है। मंत्री वर्मा ने रविवार को देवास में संवाददाताओं से कहा कि लगभग एक दशक पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जब मीसाबंदियों को पेंशन देने का ऐलान विधानसभा में किया था, तब उन्होंने (वर्मा) इसका विरोध किया था। 

वर्मा ने कहा, “मेरा मानना है कि मीसाबंदियों को पेंशन देना स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान है, लिहाजा कांग्रेस ने इसे बंद करने का निर्णय लिया है। उसके आदेश भी हो गए हैं।” 

मंत्री ने कहा कि कई ऐसे लोग मीसांबदी की पेंशन पा रहे थे, जो गुंडे और बदमाश हैं। सरकार को इन पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। 

Scroll to Top