गुमला: गुमला पुलिस लाईन में गुमला एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मासीक अपराध की गोष्ठी में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई इस गोष्ठी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार चैनपुर ,दीपक कुमार बसिया, विमल कुमार गुमला,विकास कुमार पान्डेय पुलिस उपाधीक्षक मुखयालय गुमला, देवेन्द्र कुमार वर्मा पुलिस निरिक्षक गुमला अंचल, जुलेन शिशिर मुर्मू पुलिस निरिक्षक चैनपुर अंचल व पुलिस निरिक्षक सह थाना प्रभारी राकेश कुमार सहित सभी थाना प्रभारी की उपस्थिति दर्ज थी।गुमला एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने चर्चा में अनेक बिन्दूओं पर निर्देश दिए जैसे, अनुशासन सहित साफ सुथरे वर्दी में रहें एवं सप्ताह में एक दिन सभी थाना परिसर में साफ सफाई के साथ परेड़ कराना अनिवार्य रूप से हो, इसके साथ स्थाई वारंटी,बेतामिला वारंटी, एवं फिरार अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाने, एवं गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया, तीन साल से लम्बित कांडो का निष्पादन सहित उग्रवादी एवं अपराधियों के संबंध में कहे कि अभियान में सैट का उपयोग करें।उनहोनें कहा कि अनावश्यक रूप से वाहनों एवं जेनरेटर में अत्याधिक खर्च करने से बचे। गुमला एसपी ने आगामी लोकसभा चुनाव2019 को लेकर भी सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं संवेदनशील होकर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए तैयारी में जूटने का निर्देश दिये।
गुमला एसपी ने मासीक अपराध गोष्ठी में दिए अनेकों निर्देश
By
admin
/ January 12, 2019
Read also
Now, mafiosi Chhota Shakeel’s son adopts spiritual path
Uncategorized / August 26, 2018
Kapoor family to sell iconic RK Studio, Kareena nostalgic
Uncategorized / August 26, 2018
Floods ravage Karnataka coffee estates, facing heavy losses
Uncategorized / August 26, 2018