सहारनपुर: भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर उर्फ रावण ने रिहा होते ही बीजेपी पर हमला बोल दिया है। चंद्रशेखर को देर रात रिहा किया गया। चंद्रशेखर ने जेल से बाहर मौजूद समर्थकों के साथ मार्च किया और उन्हें संबोधित करते हुए बीजेपी पर हमला बोला। चंद्रशेखर ने अपने हाथों में संविधान की एक प्रति को दिखाते हुए कहा कि अभी तो लड़ाई शुरू हुई है।
आपको बता दें कि यूपी की योगी सरकार ने गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA)के तहत जेल में बंद चंद्रशेखर को समय से पहले छोड़ने का फैसला किया। इसी के तहत रात 2:24 बजे चंद्रशेखर को जेल से रिहा किया गया। चंद्रशेखर को बीते साल सहारनपुर में हुई जातीय हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ के मुताबिक चंद्रशेखर ने रिहा होती ही अपने समर्थकों को संबोधित किया और कहा कि चुनावों बीजेपी को हराएंगे।
उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार के इस फैसले को 2019 के एक चुनावी दांव के रूप में भी लिया जा रहा था। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले भीम आर्मी और दलितों की नाराजगी को दूर करने के लिए योगी सरकार ने यह फैसला लिया। हालांकि रिहाई के तुरंत बाद चंद्रशेखर ने जिस तरह से बीजेपी पर निशाना साधा है उससे सवाल खड़ा हो रहा है कि कहीं यह दांव उल्टा न पड़ जाए।
भीम आर्मी का वेस्ट यूपी में बड़ा प्रभाव है। भीम आर्मी दलित आंदोलन के सहारे इस क्षेत्र में अपनी जड़ें और गहरी करना चाहती है। बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने भी स्वीकार किया है कि कैराना और नूरपुर में हुए उपचुनाव में बीजेपी की हार की एक बड़ी वजह भीम आर्मी थी। बीजेपी का मानना है कि इन इलाकों में भीम आर्मी ने दलितों और मुस्लिमों को एकजुट करने में सफलता पाई है।