गया: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने शनिवार को एक संदिग्ध आतंकवादी की निशानदेही पर बिहार के बोधगया में एक शौचालय से बम बरामद किया। गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि जनवरी में बोधगया में दो स्थानों पर मिले शक्तिशाली बम मामले में एनआईए ने एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। एनआईए की टीम उसे लेकर यहां आई और उसी की निशानादेही पर कालचक्र मैदान के समीप एक शौचालय से एक बरामद किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह बम अगर विस्फोट कर जाता तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
एसएसपी ने कहा, “फिलहाल एनआईए की टीम इस मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद ही कुछ और कहा जा सकता है।”
उल्लेखनीय है कि इसी साल 19 जनवरी को बौद्ध संप्रदाय के महत्वपूर्ण तीर्थस्थल बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर के समीप दो जगहों से बम बरामद किए गए थे।
गौरतलब है कि विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर परिसर सहित बोधगया के कई हिस्सों में सात जुलाई, 2013 में एक आतंकवादी संगठन द्वारा श्रृंखलाबद्ध विस्फोट किया गया था, जिसमें दो लोग घयल हो गए थे। इसके बाद से ही यहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।