नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान को दिया गया ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ का दर्जा वापस ले लिया गया है। जम्मू एवं कश्मीर में गुरुवार को हुए भयावह आतंकवादी हमले के एक दिन बाद हुई सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया।
गौरतलब है कि गुरुवार को पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर आत्मघाती हमलावर ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस से विस्फोटकों से भरी अपनी एसयूवी टकरा दी थी। इस घटना में 45 जवान शहीद हो गए जबकि 38 अन्य घायल हो गए।