Trending

pulwama-attack1

पुलवामा हमले में शहीद होने वालों की संख्या बढ़कर 49 हुई

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर गुरुवार को हुए आत्मघाती हमले में चार और जवानों की शुक्रवार को मौत होने के कारण घटना में शहीद होने वालों की कुल संख्या 49 हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। गुरुवार को पुलवामा में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर सीआरपीएफ के काफिले में जिस बस पर विस्फोटकों से भरी गाड़ी ने टक्कर मारी थी, ये जवान उससे पीछे चल रहे वाहन पर सवार थे।

सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने कहा कि जिस बस पर हमला किया गया था उसमें सवार सभी 44 जवानों की मौत हो गई और दूसरे वाहन पर सवार पांच अन्य जवानों की भी मौत हो गई।

अन्य 34 जवानों का यहां एक सैनिक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

गुरुवार को शहीद हुए सैनिकों की संख्या जम्मू एवं कश्मीर में 1989 में अलगाववादी संगठनों के सक्रिय होने के बाद से किसी एक दिन में होने वाली आतंकी घटना में सबसे ज्यादा है। इस घटना की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक रूप से निंदा हो रही है।

Scroll to Top