giridih-train

20 सालों बाद चुनावी साल में दौड़ी गिरिडीह-कोडरमा सवारी ट्रेन

गिरिडीहः 20 सालों बाद चुनावी वर्ष में 110 किमी के गिरिडीह-कोडरमा रेलखंड पर गिरिडीह-कोडरमा वाया मधुपूर सवारी ट्रेन रविवार को हरी झंडी दिखाने के बाद दौड़ी। 927 करोड़ के इस परियोजना को पहले गिरिडीह-कोडरमा स्टेशन तक ही तय किया गया था। इसके लिए गिरिडीह के बेंगाबाद प्रखंड  में न्यू गिरिडीह स्टेशन का निर्माण कर ट्रायल परिचालन कराया गया था। वैसे विधिवत रुप से उदघाटन समारोह 25 फरवरी को तय किया गया था। लेकिन चुनावी साल को देखते हुए कोडरमा सांसद डा रवीन्द्र राय के पहल पर उदृघाटन रविवार को करने के साथ गिरिडीह-कोडरमा सवारी ट्रेन का विस्तारीकरण मधुपूर तक किया गया। उदृघाटन समारोह में ट्रेन संख्या 53366 अप रेल पटरी पर दौड़ी। कावाड़ स्टेशन में हरी झंडी दिखाकर गिरिडीह सांसद रवीन्द्र पांडेय, स्थानीय विधायक निर्भय शाहबादी और धनबाद रेल डीआरएम अनिल मिश्रा ने संयुक्त रुप से विदा किया। वैसे धनबाद रेल डिवीजन की और से कावाड़ स्टेशन को सजाने के साथ ट्रेन को भी खास तौर पर सजाया गया था। धनबाद रेल डिवीजन के साथ जनप्रतिनिधियों ने जिस उत्साह की उम्मीद लगाएं रखा था। वह पूरे उदृघाटन के दौरान नजर नहीं आया। उदृघाटन में शहर के लोगों की भीड़ नदारद रही। चंद ग्रामीणों की भीड़ ही जुट पाई थी। सांसद-विधायक के समर्थक के अलावे भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ उदृघाटन समारोह देखने को मिला। लिहाजा, इसी फीके उत्साह के बीच सांसद-विधायक और डीआरएम ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर और स्टेशन में रेलवे के लगे योजना पटृट का अनावरण कर ट्रेन को मधुपूर के लिए रवाना किया गया। इधर कावाड़ स्टेशन के पहले स्टेशन प्रबंधक रंजीत कुमार को नियुक्त किया गया। वहीं समारोह को संबोधित करते हुए सांसद पांडेय ने परियोजना को पूरा होने में पीएम मोदी को ही सारा श्रेय देते हुए कहा कि पीएम के दबाव के बाद गिरिडीह-कोडरमा परियोजना को पूरा किया जा सका। कहा कि अब डबल इंजिन की सरकार के कार्यकाल में लोगों को सिर्फ विकास ही नजर आएगा। गिरिडीह-धनबाद रेल परियोजना की स्वीकृति मिलने की बात सांसद पांडेय ने कहा। जबकि पारसनाथ-मधुबन रेल परियोजना के शिलान्यास का दावा सांसद पांडेय ने आचार संहिता लगने से होने का किया। 
व्हीं विधायक शाहबादी ने कहा कि गिरिडीह-कोडरमा रेल परियोजना के तर्ज पर हर परियोजना अब धरातल पर दिखनी शुरु होगी। इसके लिए अब अधिक दिन नहीं लगना है। क्योंकि 2019 के चुनाव के बाद मोदी के नेत्तृव में दुसरी बार सरकार बनने के साथ ही हर योजनाओं को तेजी से उतारा जाएगा। इस बीच डीआरएम मिश्रा ने बताया कि 927 करोड़ के इस रेल परियोजना के पूरे होने के बाद अब इस रेलखंड पर विद्युतीकरण का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। वैसे विद्युतीकरण योजना के पूरे होने का लक्ष्य 2019-20 तय किया गया है। आने वाले समय में यह ट्रेन विद्युतीकरण के माध्यम से दौड़ेगी।
इधर उदृघाटन समारोह में धनबाद रेल डिवीजन के डिप्टी चीफ आशुतोष चैरसिया के अलावे धनबाद रेल एसपी विनोद कुमार, रेलकर्मी के अलावे भाजपा नेता सुनील अग्रवाल, सदानंद राम, नवनीत सिंह, अर्जुन बैठा, यदुनंदन पाठक, संजीत सिंह पप्पू समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद सांसद-विधायक ट्रेन में चढ़े और लोगों का अभिवानदन करते हुए मधुपूर रवाना हुए।

Scroll to Top