योगगुरु बाबा रामदेव के बारे में धारणा रही है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ़ैसलों पर हमेशा सहमति और समर्थन की मुद्रा में रहते हैं। लेकिन अब उनका मोह भंग होता दिखने लगा है। उन्होंने महंगाई को लेकर सरकार पर सवाल खड़ा किया है। रामदेव ने एक मीडिया चैनल के कार्यक्रम में कहा कि देशभर में अगर महंगाई को जल्द ही क़ाबू नहीं पाया गया तो अगले आम चुनाव में मोदी सरकार के लिए यह महंगा साबित होगा।
रामदेव ने यह भी कहा कि वो 2019 में बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार नहीं करेंगे जिस तरह उन्होंने 2014 में सक्रियता से प्रचार किया था। उन्होंने ये बातें उस चैनल के कार्यक्रम में बीजेपी के चुनाव प्रचार से जुड़े सवाल पर कहीं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की आलोचना करना उनका मूलभूत अधिकार है।
हालांकि, रामदेव ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री ने काम भी किया है और स्वच्छता अभियान में किसी तरह का भ्रष्टाचार नहीं होने दिया है।