नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वेबसाइट बीते सप्ताह कुछ मिनटों के लिए हैक हुई थी। उन्होंने कहा कि साइट एक हफ्ते से ज्यादा समय से मेंटीनेंस मोड में है। ‘डिजिटल इंडिया सम्मिट’ में प्रसाद ने सरकार की तरफ से पहली बार भाजपा की साइट हैक होने की बात स्वीकारी।
उन्होंने कहा, “समाज में कुछ अराजक तत्व हैं। साइट कुछ मिनटों के लिए हैक हुई थी। हमने जल्द ही इस पर नियंत्रण कर लिया।”
हालांकि, मंत्री ने यह नहीं बताया कि साइट कब सही होगी।
भाजपा की वेबसाइट पर अभी भी यह संदेश है, “हम जल्द ही लौटेंगे। असुविधा के लिए खेद है, हम अभी कुछ मेंटीनेंस कार्य कर रहे हैं। हम जल्द ही ऑनलाइन लौटेंगे।”
भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने बीते सप्ताह कहा था कि साइट हैक नहीं हुई है।
मालवीय ने कहा था कि साइट कुछ तकनीकी गड़बड़ी की वजह से डाउन हुई है, हैक नहीं हुई।