अमेठी: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को यहां कहा कि केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार अमेठी के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। प्रियंका ने अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी पर बिना नाम लिए निशाना साधा और कहा, “कुछ लोग यहां चुनाव लड़ने आते हैं और दिनभर में चार घंटे रहकर लौट जाते हैं। दिल से नहीं राजनीति के कारण ये लोग अमेठी आते हैं। जबकि केंद्र की मोदी सरकार अमेठी की जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।”
कांग्रेस महासचिव ने कहा, “बचपन से मैं और राहुल यहां आ रहे हैं। अमेठी हमारा घर-परिवार है। इस बार आपके भैया (राहुल गांधी) अमेठी से ऐतिहासिक जीत दर्ज करके प्रधानमंत्री बनेंगे।”
उन्होंने कहा, “इस बार हम समय कम दे पाएंगे, आप लोग (संगठन) चुनाव लड़ेंगे। इस बार पूर्वांचल पर ध्यान होगा और 2022 के चुनाव में भी मैं सक्रिय रहूंगी।”
प्रियंका ने कहा, “जिस भी कार्यकर्ता को लग रहा है कि उसे तवज्जो नहीं मिल रही है, उन पर पूरी तरह से ध्यान दिया जाएगा।”
इससे पहले प्रियंका का मुसाफिरखाना पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। कमरौली के रोड नंबर एक पर वाहन से उतर कर प्रियंका ने पैदल रोड शो किया और लोगों से मुलाकात की।
प्रियंका ने कैंसर बीमारी से पीड़ित इन्हौना कस्बा निवासी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मो. लतीफ के घर जाकर उनका हाल जाना।
इसके बाद वह मुसाफिरखाना ए.एच. इंटर कॉलेज पहुंचीं, जहां ‘मेरा बूथ मेरा गौरव’ कार्यक्रम के तहत 1956 बूथों के कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने मंथन किया।