gumla-bjp

जिला परिषद अध्यक्ष किरण बाडा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

गुमला: आज दिन शनिवार को ज़िला अध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह ने मोबाइल के जरिये माला पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई, चुनाव कार्यालय जशपुर रोड मालानी टावर में बैठक का आयोजन किया गया,जिसमे मंडल प्रभारी, बूथ अध्यक्ष,कोर कमेटी के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

मौके पर किरण बड़ा ने कहा कि आज देश को अगेन मोदी की जरूरत है,मैं उनके नेतृत्व से प्रभावित होकर पार्टी का सिपाही बन रही हूं।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो आदित्य साहू,प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश, राज्यसभा सांसद समीर उराव, विधायक शिवशंकर उराव, पूर्व विधायक कमलेश उराव, प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहू, भूपन साहू, यशवंत सिंह,पूर्ण कालिक विजय सोनी, अवेधश प्रताप सहदेव, भोला चोधरी, नगर अध्यक्ष संजय साहू,इंद्रदेव साहू, ग।यत्री देवी, अमरमणि उराव, सोनमणि देवी, नीरज साहू, रविशंकर सिंह, संतोष सिंह, आफताब आलम लाडले, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Scroll to Top