amitshah_wife

अमित शाह की पत्नी की आय 5 साल में 16 गुना बढ़ी

गांधीनगर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि उनकी पत्नी सोनल शाह की आय पिछले पांच सालों में 14 लाख रुपये से बढ़कर 2.3 करोड़ रुपये हो गई। यह 16 गुना वृद्धि है।

शाह ने गांधीनगर सीट से लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन दाखिल किया। नामांकन पत्र में इस बात की जानकारी दी गई है। 

इसमें दी गई जानकारी के अनुसार, भाजपा अध्यक्ष की चल-अचल संपत्ति 31 करोड़ रुपये है। शाह ने इस बात का भी जिक्र किया है कि उन्हें अपनी दिवंगत मां कुसुम शाह से 2013 में 23 करोड़ रुपये मिले थे। 

शाह की आय 2017-18 में 53,90,970 रुपये दिखाई गई है, जबकि 2013-14 में यह 41,93,218 रुपये थी। 

उनकी पत्नी की आय 2013-14 में 14,55,637 रुपये थी, जो 2017-18 में बढ़कर 2.3 करोड़ रुपये हो गई। 

वर्ष 2014-15 में सोनल शाह की आय 39,75,970 रुपये थी, जो 2015-16 में एक करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई। आय के स्रोत में किराया, कृषि, शेयर से मिले डिविडेंड शामिल हैं। 

शाह के द्वारा दाखिल हलफनामे के अनुसार, उनके खिलाफ चार आपराधिक मामले लंबित हैं।

Scroll to Top