Trending

modi_airindia

पीएम मोदी ने एयर इंडिया से की 44 विदेश यात्राएं, खर्च हुए 493 करोड़

एयर इंडिया ने प्रधानमंत्री मोदी को 44 बार इंटरनेशनल यात्राएं करवाई हैं। यह किसी भी प्रधानमंत्री द्वारा की गई सबसे ज्यादा विदेश यात्राएं हैं। इनमें 493।22 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। बता दें आधिकारिक तौर पर पीएम, एयर इंडिया से ही ट्रेवल करते हैं। एयर इंडिया अपने बिल प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजती है।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने के आखिरी में प्रधानमंत्री इस कार्यकाल की अपनी आखिरी विदेश यात्रा पर यूएई जाएंगे। यूएई में वे देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान लेंगे। उन्हें ये सम्मान दोनों देशों के संबंध मजबूत करने के लिए दिया जा रहा है।

अभी एयर इंडिया ने प्रधानमंत्री मोदी की पांच यात्राओं का बिल नहीं भेजा है। आने वाली यूएई की यात्रा के बाद खर्च में और इजाफा होने के संभावना है। प्रधानमंत्री मोदी ने 6 इंटरनेशनल उड़ानों के लिए इंडियन एयरफोर्स के विमानों का इस्तेमाल किया। उन पर किसी भी तरह का अतिरिक्त खर्च PMO पर नहीं आया।

इसके अलावा प्रधानमंत्री एक ही ट्रिप में कई देशों की भी यात्राएं करते हैं। 2015 में उन्होंने एक ही ट्रिप में 6 देशों की यात्रा की थी।

यात्रा के खर्च में फ्यूल, पूरे एयरक्रॉफ्ट को किराये पर लेने का खर्च और कास्ट क्रू का खर्च शामिल होता है। यूपीए-2 में मनमोहन सिंह द्वारा की गई 38 यात्राओं पर 493।22 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से कम देशों की यात्रा भी की थी।

दरअसल उनकी एक यात्रा में ज्यादातर एक ही देश का दौरा शामिल होता था। प्रधानमंत्री मोदी ने 16 ऐसी यात्राएं की जिनमें वे एक से ज्यादा देशों की यात्रा पर गए। साभार : सबरंग.

Scroll to Top