jetairways2

जेट एयरवेज की सभी विमान अब ग्राउन्‍डेड

नई दिल्ली : भारतीय में विमानन क्षेत्र की बड़ी कंपनी जेट एयरवेज के साथ वही हुआ जिसका डर था। 8000 करोड़ रुपये से अधिक के बोझ से जेट के सभी विमान पर जमीन पर ही रहेंगे। 400 करोड़ रुपये का इमर्जेंसी फंड जारी करने से इनकार के बाद कंपनी ने परिचालन को अस्थायी रूप से अस्थगित कर दिया है। दिसंबर 2018 तक कंपनी के बेड़े में 124 विमान थे, लेकिन अब 5 ही उड़ रहे थे। 25 साल पुरानी कंपनी आज भले ही गर्दिशों में हो, लेकिन एक समय बाजार में इसकी तूती बोलती थी। जेट एयरवेज के चेयरमैन पद से हाल ही में इस्तीफा देने को मजबूर हुए नरेश गोयल ने कभी टैक्सी एजेंसी के रूप में इसकी शुरुआत की थी।

Scroll to Top