subrahmanian_swamy2

हफपोस्‍ट इंडिया से स्‍वामी ने कहा, भाजपा को 230 से कम सीटें मिली तो नरेंद्र मोदी नहीं बनेंगे प्रधानमंत्री

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी नेएक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। स्वामी ने कहा कि  हो सकता है कि नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री न बनें और उनकी जगह नितिन गडकरी भी अच्छे विकल्प हो सकते हैं। हालांकि यह चुनाव के रिजल्ट पर निर्भर करेगा। 

‘हफपोस्ट इंडिया’ को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने इशारा किया है कि यदि भाजपा को 230 या उससे कम सीटें मिलती हैं तो हो सकता है कि नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री न बनें। 

उन्होंने कहा मान लिजिए भाजपा 230 या 220 सीटें जीतती है और एनडीए के सहयोगियों के 30 सीट मिल जाते हैं तो ये आंकड़ा 250 तक पहुंच जाएगा, लेकिन फिर भी हमें 30 सीटों की जरूरत होगी। 

क्या ऐसी स्थिति में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने रहेंगे, इस पर स्वामी ने कहा, ये एनडीए के अन्य सहयोगियों पर निर्भर करेगा। हमें 30 या 40 सीटों का समर्थन देने वाले दल मना करते हैं तो हम उन्हें (नरेंद्र मोदी को) स्वीकार नहीं कर पाएंगे।

स्वामी के अनुसार, मोदी की जगह नितिन गडकरी प्रधानमंत्री पद के लिए विकल्प हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो ये बेहतरीन होगा। गडकरी को मोदी की ही तरह अच्छा व्यक्ति बताते हुए उन्होंने कहा कि वे पीएम पद के पात्र हैं। 

ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक पर भाजपा नेता ने कहा कि नवीन पटनायक ने तो खुद ही ऑन रिकॉर्ड ये बात कही है कि वह दूसरी बार पद पर आने के योग्य नहीं हैं। 

Scroll to Top