jmm-meets

विधानसभा चुनाव में भी गठबंधन गठबंधन जारी रहेगा : जेएमएम 

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि पार्टी गठबंधन के तहत विधानसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि 30 जून तक महागठबंधन के दलों के बीच लोकसभा चुनाव के पूर्व तय हुए फार्मूले के तहत सीटों का बंटवारा हो जाएगा। झामुमो सबसे अधिक सीटों पर बड़े भाई की भूमिका में विधानसभा चुनाव लड़ेगा। झामुमो समान विचारधारावाली पार्टियों व वामदलों को साथ लेकर चलने का हिमायती रहेगा। हेमंत सोरेन झामुमो की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।हेमंत सोरेन ने कहा कि झामुमो प्रवासी रघुवर भगाओ, झारखंड बचाओ के नारे के साथ जनता के बीच जाएगा। पार्टी ने प्रवासी को प्रवास का रास्ता दिखाने का निर्णय लिया है। 15-16 जून को दुमका में झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक होगी। इसमें राज्यभर से पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता शामिल होंगे। बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। संथाल में पार्टी के कमजोर होते गढ़ को दुरुस्त करने पर भी विचार किया जाएगा।

Scroll to Top