Jammu & Kashmir : The meaning of this silence

अनुच्‍छेद 370 और 35ए को निरस्‍त किये जाने के बाद कश्‍मीर में क्‍या हालात हैं? लेकिन खबरें नदारद हैं। सरकार ने वहां संचार माध्‍यमों पर रोक लगा रखी है। कहते हैं वहां आम जनजीवन क्षोभ और गुस्‍से में है। पिछले दिनों देश के चुनिंदा बुद्धिजीवियों का एक दल कश्‍मीर गया था। उसमें जानेमाने अर्थशास्‍त्री डॉ ज्‍यां द्रेज भी शामिल थे। हमने उनसे कश्‍मीर के हालात जानने की कोशिश की। पूरा इंटरव्‍यू नीचे दिये लिंक पर सुनिये। यह लिंक आपको हमारे एक अन्‍य चैनल न्‍यूज मेल (News Mail) पर ले जाएगा। आशा है आप उस चैनल को भी सब्‍सक्राईब जरूर करेंगे। पूरा इंटरव्‍यू इस वीडियो में देखिये: https://youtu.be/7MHDOMSbsaA

Scroll to Top