vivek_murthy

भारतीय सर्जन विवेक मूर्ति बने अमेरिका के ‘सर्जन जनरल’

अमेरिकी सीनेट ने विवेक मूर्ति को सर्जन जनरल बनाए जाने की पुष्टि कर दी है। इसी के साथ अब वे दूसरी बार यह पद संभालेंगे। मंगलवार को सीनेट की मंजूरी प्राप्त करने वाले वह राष्ट्रपति जो बाइडेन के पहले भारतीय अमेरिकी नामिनी बन गए हैं।

तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें इस पद पर नियुक्त किया था।

वहीं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पद संभालते ही मूर्ति को हटा दिया था।

इसके बाद मूर्ति ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के अभियान में स्वास्थ्य नीति सलाहकार के रूप में काम किया था। साथ ही कोविड संक्रमण के दौरान वे कोविड-19 सलाहकार बोर्ड के सह-अध्यक्ष भी थे और प्रशासन को महामारी से निपटने के लिए तैयार करने में मदद की थी।
 

Scroll to Top