Trending

congress_assam

खरीद-फरोख्‍त से सशंकित असम से उम्‍मीदवारों को राजस्‍थान लाया कांग्रेस ने

असम में विधानसभा चुनाव के लिए 3 चरणों में वोटिंग हो चुकी है और 2 मई को परिणाम आने से पहले ही राज्य में राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है। शुक्रवार को असम से कांग्रेस के 22 लोग जयपुर लाये गए हैं। इन्हे संभालने की जिम्मेदारी सीएम अशोक गहलोत ने महेश जोशी व विधायक रफीक खान को सौंपी है। शुक्रवार को हवाई अड्डे पर महेश जोशी और रफीक खान उन्हे लेने के लिए पहुंचे औऱ एयरपोर्ट से सीधे इन्हे होटल फेयरमोंट ले गए। बताया जा रहा है कि इन 22 लोगों में 16 कांग्रेस के उम्मीदवार हैं और बाकि लोग उनके परिजन बताए जा रहे हैं। 

जानकारी के अनुसार होटल फेयरमोंट पहुंचने के बाद कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि कि असम से 19 से 20 लोग जयपुर आएं हैं। लेकिन हमें यह नहीं पता कि ये कौन-कौन सी जगह से हैं। उन्होंने कहा कि हमें अभी पता नहीं है कि और कितने लोग यहां आएंगे?। जोशी ने बताया कि ये जो लोग असम से आए हैं हमें उनका ख्याल रखने जिम्मेदारी दी गई हैं और सिर्फ  हम यहां अपनी जिम्मेदारी निभा रहे। इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए महेश जोशी ने कहा कि जिस तरह बीजेपी ने पूरे देश में खरीद-फरोख्त का माहौल बनाया हुआ है, हम सभी सावधानियां बरत रहे है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की संस्कृति पधारो ‘म्हारे देश’ की रही है औऱ उसी के तहत हम अपने मेहमानों का ख्याल रख रहे हैं। इन प्रत्याशियों को राजस्थान में ही रखा जाएगा। होटल सूत्रों के अनुसार पता चला है कि इन लोगों के लिए होटल में 20 रूम बुक कराए गए हैं और अभी 6 कमरों में कांग्रेस प्रत्याशी ठहरे हुए हैं।

Scroll to Top