Trending

patanjali

स्‍वामी जी, अब कहां छुपा रखा है अपना ‘जादुई कोरोनील’.. 

आपको जरूर याद होगा, रामदेव का कोरोनील। नहीं.. तो मेरी बायीं ओर लगी तस्‍वीर में देखिये.. कैसे बाबा रामदेव ने पूरे तामझाम के साथ अपने उस कोरोना किट की लॉंचिंग की थी। तस्‍वीर में दायें बायें दो दो केंद्रीय मंत्री उस कथित दवा की लॉचिंग के अवसर पर मंच पर विराजमान थे। यह अलग बात है कि बाबा के उन दवा के दावों की बाद में हवा निकल गई थी। अब एक बार फिर कुछ ऐसी खबरें आ रही हैं जो बाबाजी के दावों पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। स्‍वामी रामदेव के हरिद्वार स्थित पतंजलि आचार्यकुलम, योगपीठ और योग ग्राम के 39 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं। अमर उजाला अखबार के मुताबिक, शहर के मायापुर क्षेत्र में 35, पतंजलि योग ग्राम में 20, पतंजलि योगपीठ में 10 और आचार्यकुलम में नौ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले पिछले सप्ताह योगपीठ में पांच लोग संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,630 नए मामले सामने आए जबकि 12 और लोगों ने महामारी से दम तोड़ दिया।

Scroll to Top