हाथरस घटना प्रसंग: यूपी पुलिस की हिरासत में कोरोना-ग्रस्‍त पत्रकार कप्‍पन जानवरों की तरह खाट से बंधे हैं, रिहाई के लिए पत्‍नी ने सीजेआई को लिखा पत्र 

हाथरस घटना प्रसंग: यूपी पुलिस की हिरासत में कोरोना-ग्रस्‍त पत्रकार कप्‍पन जानवरों की तरह खाट से बंधे हैं, रिहाई के लिए पत्‍नी ने सीजेआई को लिखा पत्र : उत्‍तर प्रदेश के हाथरस की घटना तो आपको याद होगी। उस घटना पर देश भर में बवाल मचा था। युपी पुलिस और प्रशासन की थू-थू हुई थी। उसी दौरान एक स्‍वतंत्र पत्रकार सिद्दीक कप्पन को यूपी पुलिस ने सामाजिक रूप से अशांति फैलाने की कथित साजिश रचने के आरोप में 05 अक्‍टूबर को गिरफ्तार कर मथुरा जेल में बंद कर दिया था। आज जेल में कप्‍पन की हालत बेहद खराब है। उसकी पत्‍नी ने नवनियुक्‍त सीजेआई (चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया) एन वी रमना को पत्र लिखकर न्‍याय की दुहाई देते हुए कप्‍पन पर मानवीय दृष्टिकोण अपनाने की गुहार लगायी है। जाने माने ऐडवोकेट विल्‍स मैथ्‍यूज के माध्‍यम से भेजे गए उस पत्र में कप्‍पन की पत्‍नी रिहाथ कप्‍पन ने बताया है कि कोरोना पोजिटिव हो जाने के बाद सिद्दीक को मथुरा मेडिकल कॉलेज अस्‍पताल में जानवरों की तरह एक खाट से जंजीर में बांध कर रखा गया है। चार दिनों से वह भोजन नहीं ले पा रहे हैं। शौचालय गये हुए चार दिन हो गये। यह जानकारी लाइवलॉ नामक वेबसाइट से हासिल हुई है। ..

Scroll to Top