Trending

अरूंधती राय मोदी पर बोली, ’24 तक इंतजार नहीं, अभी कुर्सी छोड़ें

बहुचर्चित लेखिका अरूंधती राय ने एक लेख लिखकर प्रधानमंत्री मोदी पर जबरदस्‍त हमला बोला है। द वायर नामक वेब पत्रिका में छपे उस लेख में अरूंधती ने लिखा है: हमें सरकार की जरूरत है. बहुत बुरी तरह से. जो हमारे पास है नहीं. सांस हमारे हाथ से निकलती जा रही है. हम मर रहे हैं. हमारे पास यह जानने का भी कोई सिस्टम नहीं है कि जो मदद मिल भी रही है, इसका इस्तेमाल कैसे हो पाएगा.
क्या किया जा सकता है? अभी, फौरन? क्‍‍‍‍या कुछ कहा  सुनिये वीडियो.. 

Scroll to Top