Don’t have vaccine, yet caller tunes being played.. & more news

वैक्सीन है नहीं, कॉलर ट्युन बजाये जा रहे हैं.. व अन्य खबरें
कोरोना के आतंक के बीच पिछले एक साल से आपने अपने फोन पर चिढ़ा देनेवाले कॉलर ट्युन्‍स को भी झेला है। लेकिन अब आम जन ही नहीं हमारे माननीय जज भी इस मुश्किल को समझ रहे हैं। खबर है कि केंद्र सरकार की कॉलर ट्यून की आलोचना करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘हमें नहीं पता कितने दिनों से’ यह ‘परेशान करने वाला’ संदेश बज रहा है और लोगों से टीका लगवाने को कह रहा है, जबकि पर्याप्त संख्या में टीका उपलब्ध नहीं है.
जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस रेखा पल्ली की पीठ ने कहा, ‘लोग जब कॉल करते हैं तो हमें नहीं पता कि आप कितने दिनों से एक परेशान करने वाला संदेश सुना रहे हैं कि लोगों को टीका लगवाना चाहिए, जबकि आपके (केंद्र सरकार) पास पर्याप्त टीका नहीं है….

Scroll to Top