दिल्‍ली में भाजपा की 27 साल बाद वापसी, जश्‍न जारी है..

दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 27 वर्षों के बाद जबरदस्त वापसी की है। पार्टी ने कुल 48 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि आम आदमी पार्टी महज 22 सीटों पर सिमट गई। आप के संस्थापक अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की हार ने राजनीतिक माहौल में धूम मचा दी है।

इस ऐतिहासिक जीत का जश्न पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। जमुई के कचहरी चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रंग-गुलाल के साथ एकत्रित होकर उल्लासपूर्वक उत्सव मनाया। जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने बताया कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों का परिणाम है। उन्होंने आगे कहा, “2025 में बिहार में भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।”

जनता का भरोसा और नारेबाजी
भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा जताया है और केजरीवाल की भ्रष्टाचार तथा झूठी राजनीति को साफ नकार दिया है। कार्यक्रम के दौरान मौजूद कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई बांटी, पटाखे फोड़े और ‘जय श्री राम’ तथा ‘जय भाजपा’ के नारे लगाकर अपनी जीत का उत्साह प्रकट किया।

नई दिल्ली राजनीति में नयी सुबह
इस जीत से दिल्ली की राजनीति में एक नए युग की शुरुआत हुई है। बीजेपी की यह शानदार वापसी न केवल दिल्ली के राजनीतिक परिदृश्य को बदल रही है, बल्कि इसका असर राष्ट्रीय स्तर पर भी देखने को मिल रहा है। विपक्षी दलों में इस परिणाम से खलबली मची हुई है, जबकि भाजपा अपनी जीत को जनता के भरोसे और नीतियों की स्वीकृति का प्रतीक मान रही है।

Leave a Comment

Scroll to Top