Trending

cardiB

कार्डी बी चाहती हैं प्रेगनेंसी लाइन से छुटकारा

न्यूयार्क: रैपर कार्डी बी ने कहा कि अपनी बेटी को जन्म देने के बाद उनके जिस्म में काफी बदलाव आ गया है और उन्होंने अपने प्रशंसकों से अपने पेट पर उभरी प्रेगनेंसी लाइनों से छुटकारा पाने की सलाह मांगी है। 

‘पीपुल डॉट कॉम’ की रिपोर्ट में कहा गया कि कार्डी पति ऑफसेट से बेटी कुलतुरे कियारी को जन्म देने के महज तीन महीनों बाद ही काफी फिट हो गई हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कसी हुई सपाट पेट की तस्वीरें साझा की है। 26 वर्षीया ‘बोडक येलो’ अलबम की रैपर ने खुलासा किया कि उन्हें अभी भी अपने जिस्म पर कई चीजों पर काम करना है। 

कार्डी ने काले ट्रैकसूट में अपनी तस्वीरें साझा की जिसमें उनका पेट काफी कसा हुआ नजर आ रहा था। उन्होंने कहा, “महिलाओं, बच्चों के जन्म देने के बाद अपने पेट के बीच उभरी रेखाओं से आप कैसे छुटकारा पाती हैं? कृपया मुझे बताएं।”

एक तस्वीर में उनके नाभि के ऊपर और नीचे काली रेखाएं साफ नजर आ रही हैं। 

रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिकी प्रेगनेंसी एसोसिएशन के मुताबिक, इन लाइनों को प्रेगनेंसी लाइन कहा जाता है और इनके उभरने का मुख्य कारण गर्भावस्था के दौरान हार्मोन्स में होने वाला बदलाव है जो बच्चे के पैदा होने के बाद खुद समय के साथ दूर हो जाता है।