Trending

babaramdev_showroom

मिलेगा कोट से लंगोट तक मिलेगा बाबा रामदेव के पतंजलि परिधान शोरूम में

नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव ने सोमवार को नेताजी सुभाष प्लेस प्लेट में पतंजलि परिधान शोरूम का उद्घाटन किया है। इसमें जींस 1100 रुपए की मिलेगी। पुरुषों के कपड़े संस्कार नाम से, महिलाओं के कपड़े आस्था ब्रांड से जाने जाएंगे। पतंजलि परिधान शोरूम में 3 हजार नए उत्पाद बिकेंगे। इनमें भारतीय कपड़ों से लेकर वेस्टर्न कपड़े, एक्सेसरीज और गहनों तक की बिक्री के लिए तैयार है। दिवाली पर इस शोरूम में 25 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।

लॉन्च के मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि दिसंबर तक वह देश में करीब 25 नए स्टोर खोल दिए जाएंगे। अब तक दिल्ली में ही इनके स्टोर खोले हैं। यहां जींस 1100 रुपए की मिल रही है। रामदेव ने कहा कि पुरुषों के सारे कपड़े संस्कार नाम से, महिलाओं के सारे कपड़े आस्था ब्रांड से बिकने को तैयार है।

Scroll to Top