chhattisgarh_poll1

छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान संपन्‍न

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 18 सीटों पर पहले चरण का मतदान सोमवार को संपन्न हो गया। ये सीटें नक्सल प्रभावित आठ जिलों में हैं। मतदान 10 विधानसभा क्षेत्रों- नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेड़, केशकाल एवं कोंडागांव में सुबह सात बजे शुरू हुआ और दोपहर तीन बजे समाप्त हुआ। 

खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनंदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर एवं चित्रकोट में मतदान शाम पांच बजे समाप्त हुआ। 

चुनाव आयोग ने कहा कि दोपहर तीन बजे तक 65 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था।

Scroll to Top