गोड्डा: नये निर्माण से गांव का रास्ता बंद किये जाने के खिलाफ ग्रामीणों ने गोड्डा जिला के कृषि कॉलेज का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों को विधायक प्रदीप यादव व जिपस का भी समर्थन मिला है। बताया जा रहा है कि कॉलेज के जाने वाले सड़क कई गांवो व सरकारी विद्यालय हो कर जाता है। अभी हाल ही में कॉलेज प्रशासन ने रास्ते को बन्द कर दिया, जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर हंगामा व विरोध किया।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ हल्का बल का प्रयोग किया। मामले को देखते हुए स्थानीय विधायक प्रदीप यादव, जिला परिषद सदस्य बसंति देवी व सदस्य घनश्याम यादव भी पहुंचे। उन लोगों ने भी ग्रामीणों के विरोध का समर्थन किया।
विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि निर्माण कार्य प्रारंभ होने से पहले ही स्थानीय लोगों को रास्ते दिये जाने की बातें हुई थीं। इस मामले को जिला प्रशासन के साथ बैठकर पहल करनी चाहिए। वहीं इस मामले को लेकर एसडीएम फुलेश्वर मुर्मू ने कहा कि जांच पड़ताल के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।