गुमला: झारखंड राज्य स्थापना दिवस 2018 के मौके पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम भाग 2 में किया गया गरीबों किसानों महिलाओं बेरोजगारों सहित आम लोगों के कल्याण हेतु 117 से अधिक योजनाएं संचालित लाभ लेने के लिए सजग बने शिव शंकर उरांव विधायक गुमला राज्य स्थापना दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि शिव शंकर उरांव गुमला विधायक ने कहा राज्य स्थापना से लेकर अब तक के 18 वर्षों के सफर में राज्य ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं परंतु पिछले 4 वर्षों से केंद्र की मोदी व राज्य की रघुवर सरकार ने ना सिर्फ स्थायित्व पारदर्शी शासन के साथ सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र के साथ महिलाओं का सम्मान किसानों की सुरक्षा गरीबों को आवास बिजली पानी बेरोजगारों को कौशल विकास से प्रशिक्षित कर जीवन में बदलाव लाने के लिए 117 से अधिक योजनाओं के माध्यम से लाभ देने का कार्य कर रही है सरकार की योजनाओं का लाभ लेने सहित सभी शहीदों के सपनों का झारखंड बनाने के लिए राज्य वासियों सहित जिला वासियों को जागरूक होकर मदद करने की अपील की सरकार की योजनाएं पूरी तरह से पारदर्शी किसी के बहकावे में नहीं आए उपायुक्त गुमला शशी रंजन हरचरण के अवसर पर उपायुक्त हमला शशि रंजन ने कहा सरकार की योजनाएं पूरी तरह से पारदर्शी है किसी किसी के बहकावे में नहीं आए ग्राम सभा में भागीदारी निभाएं शिक्षित व ने साक्षर बने सरकार की योजनाओं का लाभ लें बिना जनभागीदारी के योजनाओं का क्रियान्वयन संभव नहीं है कई क्षेत्रों में गुमला ने बहुत ही अच्छे कार्य किए हैं आम बागवानी में जिला आत्मनिर्भर हो गया है 1000 एकड़ से अधिक क्षेत्र में आम की बागवानी हुई है कृषि बहुत से संबंधित रोजगार की गई योजनाएं चलाई जा रही है 16500 से अधिक परिवारों को प्रधानमंत्री आवास दी गई है छोटे लगभग 49000 से मैं से 20000 लोगों की लोगों का नाम सूची में जोड़कर शेष का नाम जोड़ने की कार्रवाई की जा रही है महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने में आत्मनिर्भर बनाने में सीलम पोल्ट्री फार्म बहुत ही सराहनीय कार्य किया है जिला के पिछड़े क्षेत्रों में विकास हेतु तथा वहां आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए जिला योजना तथा केंद्रीय सहायता योजना से हर आधारभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन संकल्पित है आयुष्मान भारत योजना से मिलने वाले लाभ तथा सुविधाओं के बारे में उपाय बताते हुए कहा गोल्ड कार्ड के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है अपना राशन कार्ड पहचान पत्र लेकर देश में कहीं भी सूचीबद्ध अस्पतालों में इलाज का पूरा लाभ लिया जा सकता है सबका साथ सबका विकास के साथ सरकार राज के विकास पथ पर निरंतर अग्रसर हीरा साहू बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष केंद्र व राज्य सरकार के कुशल नेतृत्व में राज्य तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है पिछले 4 वर्षों में गुमला विकास का माहौल बना है भयमुक्त वातावरण में जनता के विकास के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतर रहे हैं धरातल पर योजनाओं क्रियान्वयन के लिए और अधिक प्रयासों जागरूकता लाने के साथ-साथ जनता का भरोसा उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करने की जरूरत किरण बड़ा जिला परिषद अध्यक्ष जिला परिषद अध्यक्ष ने बतौर विशेष अतिथि अपने संबोधन में कहा सरकार की योजनाएं काफी फायदेमंद है परंतु लोगों में पर्याप्त जानकारी के अभाव में तथा आपसी सहयोग की कमी के कारण सही तरीके से लोग लाभ लेने से वंचित हो रहे हैं राज्य वासियों की अपेक्षा के अनुरूप विकास और लोगों में विश्वास जीतने के लिए और अधिक प्रयासों व समन्वय बनाकर सभी की भागीदारी सुनिश्चित कराने की आवश्यकता है पुलिस को सहयोग भरोसा करने की अपील पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक अंशुमन कुमार ने कहा जिला वासियों के सहयोग सरकार की नीतियों का नतीजा है कि जिला आज लगभग नक्सल मुक्त हो गया है 80% क्षेत्र नक्सल मुक्त हो चुके हैं शेष 20% पर जनता के सहयोग से पूर्ण नक्सल मुक्त जिला बनाने के लक्ष्य को भी हासिल कर लेंगे स्थापना दिवस पर परिसंपत्तियों का वितरण राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के द्वारा मुख्य मंच से 40 प्रधान मंत्री उज्जवला योजना के लाभुकों को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन 25 जन आरोग्य योजना के लाभुकों को गोल्डन कार्ड प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों का गृह प्रवेश विधवा पेंशन योजना के लाभ समाज कल्याण विभाग की ओर से रूप में साड़ी मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना को स्वीकृति पत्र प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के दो लोगों को स्वीकृति पत्र सहित कृषि विभाग की ओर से कृषि यंत्र योजना अंतर्गत पंपसेट पाइप का वितरण किया गया इसके अलावे सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त 20 युवतियों को नियोजन संबंधी नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से संपन्न
By
admin
/ November 15, 2018
Read also
Now, mafiosi Chhota Shakeel’s son adopts spiritual path
Uncategorized / August 26, 2018
Kapoor family to sell iconic RK Studio, Kareena nostalgic
Uncategorized / August 26, 2018
Floods ravage Karnataka coffee estates, facing heavy losses
Uncategorized / August 26, 2018