bee_sting

मधुमक्खी के दंश से  एक बच्ची की मौत 

गिरिडीह: देर से प्राप्त समाचार के अनुसार सरिया क्षेत्र के बागोडीह पंचायत अंतर्गत खैरोन गांव में मंगलवार की शाम मधुमक्खी के काटने से एक बच्चे की मौत हो गई।इस संबंध में बताया जाता है कि मृतका सुफिया खातून (5) पिता इम्तियाज अंसारी, हयातुल अंसारी, अकीदा खातून,आरिफ अंसारी (5),फरहान अंसारी (5) आदि कई बच्चे घर के बगल बगीचे में खेल रहे थे।यहां पेड़ों पर मधुमक्खियों का छता था। खेल खेल में बच्चों ने मधुमक्खियों के छत्ते पर ढेला चला दिया। जिसके कारण मधुमक्खियों का झुंड बगीचे में खेल रहे नौनिहाल बच्चों पर हमला कर दिया।सभी बच्चे चीखने चिल्लाने लगे और भागकर अपने अपने घर आने लगे।जहां परिजनों ने सभी बच्चों का ग्रामीण चिकित्सकों से पीड़ित बच्चों का इलाज करवाया। इस घटना से ग्रामीणों में शोक का माहौल है। 

Scroll to Top