पटना, 23 अक्टूबर 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन ने बड़ा राजनीतिक दांव खेलते हुए आज तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया। यह ऐलान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पटना के एक होटल में किया, जहां राजद, कांग्रेस, वाम दल और वीआईपी सहित गठबंधन के तमाम नेता मौजूद थे।
इस घोषणा के साथ ही विपक्षी खेमे में चली आ रही अटकलों पर विराम लग गया कि महागठबंधन में सीट बंटवारे और नेतृत्व को लेकर मतभेद हैं।
गहलोत का ऐलान, तेजस्वी का पलटवार
अशोक गहलोत ने जैसे ही तेजस्वी और सहनी के नामों की घोषणा की, उसी मंच से तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए पर तीखा प्रहार किया।
तेजस्वी ने कहा, “नीतीश कुमार के साथ अन्याय हो रहा है। न एनडीए ने कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस की, न ही अगले मुख्यमंत्री के नाम की पुष्टि की। अमित शाह खुद कह चुके हैं कि अगला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं होंगे। बिहार चुनाव के बाद जेडीयू का नामो-निशान मिट जाएगा।”
उन्होंने आगे कहा, “बीस साल से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं, ग्यारह साल से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री — फिर भी बिहार सबसे गरीब राज्य है, बेरोजगारी सबसे अधिक है, उद्योग-धंधे नहीं हैं। अमित शाह कहते हैं कि बिहार में जमीन नहीं है, तो क्या बिहारवासी आसमान में रहेंगे?”
‘हर बिहारी बनेगा मुख्यमंत्री’ – तेजस्वी का नारा
तेजस्वी ने कहा कि उनका लक्ष्य केवल सत्ता हासिल करना नहीं, बल्कि बिहार का पुनर्निर्माण करना है।
“हम सरकार बनाने नहीं, बिहार बनाने आए हैं। तेजस्वी अकेला मुख्यमंत्री नहीं होगा — हर बिहारी मुख्यमंत्री होगा,” उन्होंने कहा।
उन्होंने बीजेपी-जेडीयू सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर भी हमला बोला — “मुख्यमंत्री आवास के बाहर गोलियां चलती हैं, पुल गिरते हैं, पेपर लीक होते हैं — कोई कार्रवाई नहीं होती। घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं, कोई गिरफ्तारी नहीं।”
‘मल्लाह के बेटे’ सहनी बने डिप्टी सीएम चेहरा
गठबंधन में सबसे चौंकाने वाला नाम रहा मुकेश सहनी का। बॉलीवुड सेट डिजाइनर से नेता बने सहनी को ‘मल्लाह के बेटे’ के नाम से जाना जाता है। वे दावा करते हैं कि उन्हें बिहार की 7% आबादी वाले निषाद समुदाय का समर्थन प्राप्त है।
सहनी को उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाकर महागठबंधन ने सामाजिक समीकरणों को साधने की कोशिश की है।
गहलोत का बीजेपी पर तंज
अशोक गहलोत ने बीजेपी पर लोकतंत्र विरोधी राजनीति का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “हम ऐसे दुश्मन से लड़ रहे हैं जिसके पास धनबल है, लेकिन लोकतंत्र में भरोसा नहीं। महाराष्ट्र में शिंदे को चेहरा बनाकर चुनाव लड़ा गया, पर मुख्यमंत्री कोई और बना दिया गया। बिहार में जनता अब ठगी नहीं खाएगी।”
पर्दे के पीछे की तैयारी
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी ने बुधवार को ही अशोक गहलोत को पटना भेजा था ताकि लालू प्रसाद और अन्य सहयोगी दलों से अंतिम बातचीत कर सहमति बनाई जा सके।
तेजस्वी के नाम पर आरजेडी पहले से अडिग थी, और अंततः सभी सहयोगी दलों ने उन्हें मुख्यमंत्री चेहरा मान लिया।
🏷️ कीवर्ड्स:
तेजस्वी यादव, बिहार चुनाव 2025, महागठबंधन, मुकेश सहनी, नीतीश कुमार, आरजेडी, कांग्रेस, अशोक गहलोत, राहुल गांधी, एनडीए, अमित शाह,
#TejashwiYadav #BiharElections2025 #Mahagathbandhan #MukeshSahani #NitishKumar #RJD #Congress #INDIAAlliance