चीन में बन रहा है ‘प्रेगनेंसी रोबोट’! बच्चे को देगा जन्म

​साइंस इतनी तरक्‍की कर चुका है कि अब वो सिर्फ इंसानों के रोजमर्रा के काम ही नहीं, बल्कि सबसे प्राकृत‍िक प्रक्रिया यानी बच्चे पैदा करने का काम भी करने जा रहा है। जी हां, अब इंसानों की जगह रोबोट से बच्चे जन्म ले सकेंगे। आइए जानते हैं इस नई तकनीक के बारे में डिटेल में।

अभी तक बच्चा पैदा करने के लिए महिला की कोख की जरूरत होती थी, जहां वह नौ महीने तक भ्रूण को गर्भ में पालती थी और फिर बेबी का जन्म होता था। लेकिन अब साइंस ने इस कदर तरक्‍की कर ली है क‍ि आने वाले समय में बच्चे के जन्म के लिए महिला की कोख की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

अब यह जिम्मेदारी अब रोबोट निभाएगा। सुनने में भले ही यह अजीब लगे, लेकिन हकीकत यही है कि आने वाले समय में चीन इस द‍िशा में तेजी से तैयारी कर रहा है और जल्‍द ही वहां इंसानों की जगह रोबोट से बच्‍चा पैदा हो सकते हैं।

Scroll to Top