Trending

republicday_chinesePrez

भारतीय गणतंत्र दिवस पर चीनी राष्ट्रपति ने दी बधाई

बीजिंग: भारत के 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 26 जनवरी को भारतीय राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को बधाई संदेश भेजा।
संदेश में शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और भारत दोनों बड़े विकासशील देश और प्रमुख नवोदित बाजार देश हैं। एक स्वस्थ और स्थिर चीन-भारत संबंध दोनों देशों और दोनों देशों के लोगों के बुनियादी हितों से मेल खाते हैं, जो क्षेत्र और विश्व की शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए अति महत्वपूर्ण है। शी ने कहा कि वे राष्ट्रपति कोविंद के साथ चीन-भारत संबंधों को सही रास्ते में आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। वहीं चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने भी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गणतंत्र दिवस का बधाई संदेश भेजा। (साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Scroll to Top