बोकारो: अभ्यर्थियों का कहना है कि जेपीएससी की नयी नियमावली 2021 में अनगिनत कमियां है। इसमें ST,SC,OBC, EWS के आरक्षण को खत्म कर दिया गया है। सर्विस एलोकेशन के नाम पर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्भ्र्यों को अपने ही वर्ग में सिमटने का षडयंत्र रचा गया है। नियमावली को पढ़ने से लगता है, आरक्षण दिया जा रहा है परन्तु गौर से देखा जाय तो आरक्षण दुसरे राज्य के लिए 40% आरक्षित कर दिया गया है। इस आशय के साथ अभ्यर्थियों ने धरना एवं पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें ईमाम सफी, नसीम अख्तर, गुलाम हुसैन , रमेश लाल, जयदेव नायक,उमेश प्रसाद, आमीन, राजु यादव, दसरथ टूडू, मनीष तिवारी व अन्य शामिल हुए।