Trending

stan_hospital

स्‍टेन स्‍वामी मुंबई के अस्‍पताल में..

फादर स्‍टेन स्‍वामी को जेल से मुंबई के होली फैमिली अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है। बतायें कि 84 वर्षीय झारखंड के ट्राइबल राइट्स ऐक्टिविस्‍ट स्‍टेन स्‍वामी को भीमा कोरेगांव घटना में शामिल होने के आरोप में एनआइए की टीम ने रांची से गिरफ़तार कर मुंबई ले गई थी। वहां उन्‍हें तलोजा जेल में रखा गया था। पिछले दिनों उनकी तबियत काफी बिगड़ जाने के बाद मुंबई हाईकोर्ट ने उनके स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर चिंता जाहिर करते हुए अस्‍पताल में भर्ती कराने की सलाह दी थी। लेकिन सरकार द्वारा चयनित अस्‍पताल जे जे अस्‍पताल में वह जाने के लिए राजी नहीं हुए। 84 वर्षीय जेसुइट कार्यकर्ता पार्किंसन सहित कई बीमारियों से ग्रस्त है। वह स्‍वयं से नित्‍यकर्म आदि करने में भी असमर्थ हैं। स्‍वयं खाना नहीं खा सकते, चल फिर नहीं सकते है।