महिला उद्यम विकास हेतु पाँच जिलों में कार्यशाला और इक्स्पोशर विज़िट का सफल आयोजन

रांची, 19 सितम्बर 2025: झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) द्वारा महिला उद्यम विकास और बैंक पोषित वित्त को सुदृढ़ बनाने की दिशा में रांची, बोकारो, पश्चिम सिंहभूम, देवघर और पलामू जिलों में जिला स्तरीय कार्यशाला और इक्स्पोशर विज़िट आयोजित किए गए।

कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य महिला उद्यमियों को बैंकिंग सहयोग, दस्तावेज़ तैयारी, ऋण स्वीकृति–पुनर्भुगतान प्रक्रिया और इमर्शन केंद्रों व वन-स्टॉप फैसिलिटी सेंटर (OSF) के विकास पर व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना रहा। इन कार्यशालाओं से एसएचजी महिलाओं को मुद्रा ऋण दिलाने में बैंकों की सक्रिय भूमिका पर बल दिया गया।

सीईओ-जेएसएलपीएस श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिला स्तर पर उप-विकास आयुक्तों की अध्यक्षता में आयोजित इन कार्यक्रमों में बैंक अधिकारियों, महिला स्वयं सहायता समूहों, JSLPS पदाधिकारियों और अन्य हितधारकों ने भाग लिया।

मुख्य बिंदु

  • बैंक अधिकारियों और एसएचजी सदस्यों के बीच प्रत्यक्ष संवाद स्थापित हुआ।
  • ऋण स्वीकृति एवं वितरण प्रक्रिया को सरल, त्वरित और पारदर्शी बनाने पर सहमति बनी।
  • पात्र एसएचजी सदस्यों को मुद्रा ऋण उपलब्ध कराने हेतु बैंकों की सक्रियता सुनिश्चित हुई।
  • इमर्शन केंद्रों को डेमोंस्ट्रेशन हब के रूप में विकसित करने की योजना बनी।
  • जिला स्तर पर केंद्र विकास की समय-सीमा और गुणवत्ता निगरानी रूपरेखा तय की गई।
  • लंबित ऋण आवेदनों को शीघ्र स्वीकृत करने का आश्वासन SLBC उप-समिति सदस्यों द्वारा दिया गया।

इन पहलों से अगले 3–4 महीनों में चयनित प्रखंडों में उच्च गुणवत्ता वाले इमर्शन केंद्र विकसित होंगे और अनुभव राज्य के अन्य जिलों तक साझा किया जाएगा।

Scroll to Top