बजट 2025 पर मोदी और राहुल की प्रतिक्रिया

नई दिल्ली: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट आज संसद में पेश किया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आज 8वीं बार बजट पेश कर इतिहास रचीं. वित्त मंत्री ने आम लोगों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं. इसके तहत 12 लाख रुपये तक की सालाना आय को पूरी तरह से कर मुक्त कर दिया गया. इसके साथ ही कई अन्य क्षेत्रों के लिए भी बड़ा ऐलान किया गया. बजट 2025 को लेकर राजनीतिक बयानबाजी जोरों पर है. बड़े-बड़े नेताओं ने इसके समर्थन और विरोध में बयान दिए.
राहुल गांधी ने बजट 2025 को ‘गोली के घावों पर पट्टी’ करार दिया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को केंद्रीय बजट को ‘गोली के घावों पर पट्टी’ करार देते हुए कहा कि केंद्र ‘विचारों के मामले में दिवालिया’ हो चुका है. पीटीआई के अनुसार उन्होंने कहा कि आर्थिक संकट को हल करने के लिए बदलाव की जरूरत है. वैश्विक अनिश्चितता के बीच, हमारे आर्थिक संकट को हल करने के लिए बदलाव की जरूरत है. गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा. कांग्रेस ने पहले केंद्रीय बजट की आलोचना की थी.

Scroll to Top