प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाम के आगे 'चौकीदार' जोड़ा

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर 'मैं भी चौकीदार' प्रचार अभियान की शुरुआत करने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदल कर 'चौकीदार नरेंद्र मोदी' कर दिया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने इसका अनुसरण करते हुए अपने ट्विटर हैंडल का नाम चौकीदार अमित शाह कर दिया। अमित शाह ने ट्वीट किया, "जिसने स्वच्छता को नैतिक मूल्य बनाया ..वह चौकीदार है। अपने दिल से कहे हैशटैगचौकीदारफिरसे।"

शाह की यह टिप्पणी वरिष्ठ भाजपा नेताओं व केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल, जे.पी.नड्डा, हर्षवर्धन, धर्मेद्र प्रधान के ट्विटर अकाउंट पर इसी तरह से अपने नाम बदलने के बाद आई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रैल से शुरू हो रहे आम चुनाव से पहले शनिवार को 'मैं भी चौकीदार' प्रचार अभियान की शुरुआत की।

इस प्रचार अभियान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी व उनकी सरकार पर अपने नारे 'चौकीदार चोर है' के साथ कथित तौर पर आर्थिक बदहाली व रक्षा सौदों को लेकर हमला किया। 

राहुल गांधी अपनी रैलियों में बार-बार कहते रहे हैं, "पांच साल पहले चौकीदार ने कहा कि वह भ्रष्टाचार से लड़ना चाहता है। वह कांग्रेस मुक्त भारत बनाना चाहता है। आज 'अच्छे दिन आएंगे' का नारा बदलकर 'चौकीदार चोर है' बन चुका है।"

Add new comment