जिससे उम्मीद थी उसी ने डुबोई टीम की लुटिया, ये रहे चैंपियंस ट्रॉफी के 3 सुपर फ्लॉप बल्लेबाज

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन हो चुका है. भारतीय टीम नई चैंपियन है. फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराया. इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही थी. इन सभी टीमों के पास कुछ ऐसे बल्लेबाज थे जो अकेले दम टीम को मैच जीता सकते थे और इनकी टीमों को इनपर भरोसा भी बहुत था. लेकिन इन बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से टीम को निराश किया और असफलता के कारण बने. आईए जानते हैं 3 सुपरफ्लॉप बल्लेबाज कौन रहे और कैसा रहा उनका प्रदर्शन…

फिल साल्ट
फिल साल्ट से इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ी उम्मीद थी. यही वजह रही कि जोस बटलर और अन्य विकेटकीपर के होते हुए साल्ट को टीम में रखा गया और उन्हें ओपनिंग दी गई. लेकिन ये बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहा. साल्ट 3 मैच की 3 पारी में महज 30 रन बना सके. इसका परिणाम ये हुआ कि इंग्लैंड ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई.

लियाम लिविंग्सटन
लियाम लिविंग्सटन एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. निचले क्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए वे इंग्लैंड को जीत दिलाते रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनसे टीम को बड़ी उम्मीद थी लेकिन वे असफल रहे और इंग्लैंड के टूर्नामेंट से बाहर होने की वजहों में से एक रहे. लिविंग्सटन ने 3 मैच की 3 पारी में 33 रन बनाए.

ट्रेविस हेड
ऑस्ट्रेलिया को WTC 2023 और वनडे विश्व कप 2023 में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले ट्रेविस हेड से ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी मे भी बहुत उम्मीद थी लेकिन वे अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके. हेड 3 मैच की 3 पारियों में महज 104 रन बना सके. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ जो ऐतिहासिक रन चेज किया था उसमें भी हेड की भूमिका नहीं थी. उस मैच में जोश इंग्लिश और एलेक्स कैरी के साथ साथ मैथ्यू शॉर्ट की अहम भूमिका रही थी.

Leave a Comment

Scroll to Top