नई दिल्ली : भारतीय सेना के सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने देशवासियों से अपील की है कि वे एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम के मुकाबले न देखें। उनका कहना है कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों द्वारा की गई बर्बर वारदातों को याद रखते हुए इस टूर्नामेंट का बहिष्कार होना चाहिए।
ढिल्लों, जो श्रीनगर स्थित चिनार कोर के जीओसी के रूप में भी सेवा दे चुके हैं, ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “अगर आप टीम इंडिया का मैच देख रहे हैं तो उन निर्दोष नागरिकों और सैनिकों के बलिदान को याद कीजिए, जिन्हें पाकिस्तानी आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया। मैं खुद एशिया कप का बहिष्कार कर रहा हूं। क्या आप भी ऐसा करेंगे? जय हिंद।”
उन्होंने यह अपील उस आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में की है जो 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ था। लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने बैसरन मैदान में 26 नागरिकों की निर्मम हत्या कर दी थी। इनमें 25 पर्यटक और एक स्थानीय निवासी शामिल थे।
इस हमले से देशभर में गुस्सा भड़क गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस समय सुरक्षाबलों को आतंकवादियों के खिलाफ खुली कार्रवाई करने का अधिकार दे दिया था। ढिल्लों का कहना है कि ऐसे घटनाक्रमों को देखते हुए पाकिस्तान से जुड़े किसी भी खेल मुकाबले में भागीदारी पर सवाल उठना लाजिमी है।