रांची: झारखंंड सरकार ने एक परिपत्र जारी करते हुए राज्य सरकार के कर्मचारियों-अधिकारियों को सचेत किया है कि वे सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट न डालें जो सरकारी सेवक आचार नियमावली के विरूद्ध हो। सरकार का कहना है कि सरकारी नौकरी ज्वायन करने से पहले उनसे सहमति ली जाती है कि वे सरकार के खिलाफ कोई आपत्तिजनक कार्रवाई नहीं करेंगे। कार्यालय अवधि में अनावश्यक रूप से व्यक्तिगत सोशल मीडिया एकाउंट आदि का प्रयोग नहीं करेंगे। इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण चेतावनी इस परिपत्र में शामिल है। परिपत्र का पीडीएफ कॉपी नीचे पढ़ सकते हैं:
सोशल मीडिया पर मनमाना पोस्ट शेयर करनेवाले कर्मचारी सावधान! झारखंड सरकार की चेतावनी
By 			
				
				admin			
			
		
		 /  February 5, 2025 
			
		Read also
टीएसी संशोधन पर सालखन की सख्त प्रतिक्रिया
Jharkhand /  June 7, 2021 
														

