हजारीबाग में अवैध देह व्यापार के खिलाफ पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की.पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के कई होटलों में अवैध देह व्यापार का संचालन हो रहा है.इसी सूचना के आधार पर पुलिस कप्तान अंजनी अंजन के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर), छह दंडाधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया.
पुलिस टीम ने एक साथ शहर के विभिन्न होटलों में रेड की.इनमें होटल रेस्टोरेंट 7 डेज, होटल रुक्मणी, होटल 2 ईंट, होटल स्पाइसी, होटल सिद्धिविनायक और होटल रेस्टोरेंट वर्णिका शामिल हैं.छापेमारी के दौरान पुलिस ने कुल 23 महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया.वहीं, सभी होटलों को तुरंत सील कर दिया गया.
इस कार्रवाई के बाद पूरे हजारीबाग जिले में हड़कंप मच गया.पुलिस प्रशासन ने साफ किया कि शहर में अवैध गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.अनुमंडल पदाधिकारी वैधनाथ कामति ने बताया कि “होटलों में चल रहे देह व्यापार की जानकारी मिलते ही तुरंत छापेमारी की गई.इस तरह के अवैध कार्यों पर सख्त कार्रवाई होगी.” पुलिस की इस कार्रवाई की आम लोगों ने सराहना की है.लोगों का कहना है कि इस तरह के अभियान नियमित रूप से चलाए जाने चाहिए ताकि शहर का माहौल सुरक्षित और स्वच्छ बना रहे.
पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की हजारीबाग जिला के विभिन्न होटलो में अवैध देह व्यापार चल रहा है जो इस प्रकार है। इसमें से लगभग होटल नेशनल हाईवे 33 पर अवस्थित है सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार:
होटल रेस्टोरेंट 7 डेज
होटल रुक्मणी
होटल 2 ईंट
होटल स्पाइसी
होटल सिद्धिविनायक
होटल रेस्टोरेंट वर्णिका इन होटल में देह व्यापार की संभावना व्यक्त की गई है परंतु आज सेवन डेज होटल में पुलिस छापेमारी कर रही है और सबूत भी मिला।
उक्त सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर एवं 6 अन्य दंडाधिकारी, तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ रेड किया था।