पवन खेड़ा से प्रतिशोध ले रहा है चुनाव आयोग : अभिषेक मनु सिंघवी

नई दिल्ली : कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी का कहना है कि आयोग संवैधानिक संस्था होते हुए भी निष्पक्ष रवैया अपनाने के बजाय प्रतिशोध की भावना से काम कर रहा है।

पार्टी मुख्यालय में बुधवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा लगातार आयोग की कार्रवाईयों पर सवाल उठाते रहे हैं। इसी वजह से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। सिंघवी ने आरोप लगाया कि दो मतदाता पहचान पत्र के मामले में आयोग की ओर से 2 सितंबर को खेड़ा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, जबकि इस पूरे मामले में कमी चुनाव आयोग की ही है।

सिंघवी के अनुसार, नोटिस के बाद अखबारों में खेड़ा और उनकी पत्नी की निजी जानकारियां सार्वजनिक कर दी गईं, लेकिन उनसे पक्ष नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि नोटिस की भाषा मानहानि करने वाली और दोषी ठहराने जैसी है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि खेड़ा ने 2017 में जंगपुरा शिफ्ट होने के बाद नए पते पर नाम दर्ज कराने के लिए सभी फार्म भरकर जमा कर दिए थे। इस प्रक्रिया की रसीद भी उनके पास मौजूद है, जिस पर 18 अगस्त 2017 की तारीख दर्ज है। आयोग ने उस वक्त उनका नाम नए पते पर जोड़ा था। इसके बावजूद अब अचानक दो वोटर कार्ड होने की कहानी गढ़कर कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।

सिंघवी ने सवाल उठाया कि जब सारी प्रक्रिया आयोग ने खुद पूरी की थी तो आज उसी मामले में पवन खेड़ा और उनकी पत्नी की छवि क्यों खराब की जा रही है। उन्होंने कहा कि जनहित में आवाज उठाने वाले नेता को बदनाम करना आयोग के प्रतिशोध की भावना को दर्शाता है।

इस मौके पर एच.के. पाटिल ने भी आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि आठ साल पुरानी प्रक्रिया की जांच अब कराना आयोग की विफलता को दिखाता है। उन्होंने मांग की कि आयोग आंतरिक जांच कर स्पष्ट करे कि जो काम 2017 में पूरा होना चाहिए था, वह अब तक अधूरा क्यों रहा।

Leave a Comment

Scroll to Top