केंद्र ने झारखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूती देने वाले कई प्रस्तावों को हरी झंडी दी है। नई दिल्ली में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज से लेकर हाईटेक लैब और मेडिकल सीटों में वृद्धि तक के प्रस्तावों पर सैद्धांतिक सहमति बनी। राज्य सरकार ने इसे झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए “ऐतिहासिक प्रगति” बताया है।
गुरुवार को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव से लगभग एक घंटे तक मुलाकात की। बैठक में राज्य की स्वास्थ्य जरूरतों और विस्तार योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार भी मौजूद रहे।
आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की स्थापना पर सहमति
झारखंड में पहली बार आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल स्थापित करने पर केंद्र ने सहमति व्यक्त की है। मंत्री अंसारी ने कहा कि झारखंड में औषधीय पौधों एवं संसाधनों की उपलब्धता के बावजूद अब तक यह सुविधा विकसित नहीं की जा सकी थी। उन्होंने एक सरकारी और एक निजी कॉलेज के प्रस्ताव पेश किए, जिस पर केंद्र ने सकारात्मक रुख दिखाया।
मेडिकल कॉलेजों में हाईटेक लैब का प्रस्ताव
राज्य के मेडिकल कॉलेजों और रांची सदर अस्पताल में जापानी तकनीक आधारित हाईटेक लैब स्थापित करने की योजना पर भी चर्चा हुई। मंत्री अंसारी ने कहा कि आधुनिक जांच सुविधाएं मिलने से मरीजों को राज्य से बाहर जाने की आवश्यकता कम होगी।
एमबीबीएस और पीजी सीटें बढ़ाने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी
बैठक में Dhanbad SNMCH, Jamshedpur MGM सहित अन्य मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस सीटें 100 से बढ़ाकर 250 करने के प्रस्ताव पर भी विचार हुआ। राज्य में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए मंत्री ने सीटें बढ़ाने पर जोर दिया। केंद्रीय मंत्री ने विशेषज्ञ टीम द्वारा निरीक्षण के बाद प्रक्रिया आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया।
सभी जिलों में वेलनेस हेल्थ सेंटर
राज्य के सभी जिलों में वेलनेस हेल्थ सेंटर या हेल्थ कॉटेज बनाने के लिए केंद्र-राज्य 60:40 वित्त सहयोग को मंजूरी मिल गई है। इन केंद्रों में मरीज बेहतर वातावरण में इलाज प्राप्त कर सकेंगे।
अबुआ स्वास्थ्य योजना को केंद्र का समर्थन
डॉ. अंसारी ने अबुआ स्वास्थ्य योजना के तहत कार्डधारकों को ₹15 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा का उल्लेख किया और केंद्र से समर्थन मांगा। केंद्रीय मंत्री ने दो अस्पतालों के नाम भेजने का निर्देश देते हुए सहयोग देने की बात कही।
केंद्रीय मंत्री ने मॉडल की सराहना की
केंद्रीय मंत्री ने झारखंड की स्वास्थ्य पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि केंद्र बिना भेदभाव के सहयोग देगा और जल्द ही झारखंड का दौरा करेगा।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. अंसारी ने बैठक को “ऐतिहासिक” बताते हुए कहा कि इन निर्णयों से राज्य को अधिक डॉक्टर, बेहतर संरचना और आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि संबंधित कागजी प्रक्रियाएं जल्द पूरी कर प्रस्ताव केंद्र को भेजे जाएंगे।



