pressclub_governor

पत्रकारों पर लाठीचार्ज घटना की जांच कोई सेवानिवृ‍त जज करे : प्रेस क्लब रांची

रांची: झारखंड स्थाजपना दिवस के अवसर पर प्रेस व मीडिया के पत्रकारों फोटोग्राफरों पर पुलिस लाठी चार्ज के खिलाफ पत्रकारों ने शनिवार को राज्यापाल द्रौपदी मुरमू से मुलाकात कर मांग की कि घटना की जांच किसी सेवानिवृत न्या याधीश से करायी जाये। प्रेस क्लवब के अध्य क्ष राजेश सिंह और सचिव शंभुनाथ चौधरी सहित प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि लाठीचार्ज के लिए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। और, यह सुनिश्चित की जाए कि दोबारा ऐसी घटना न हो।
 

Scroll to Top