Trending

vhp

‘धर्मसभा’ के बाद सीधे राम मंदिर का निर्माण : विहिप

लखनऊ: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने शुक्रवार को कहा कि रविवार को अयोध्या में निर्धारित ‘धर्मसभा’ राम मंदिर के निर्माण के लिए बाधाओं को दूर करने का ‘आखिरी प्रयास’ है। मंदिर के शुरुआती निर्माण के लिए रणनीति पर चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई गई है। 

एक बयान में वीएचपी क्षेत्रीय संगठनात्मक सचिव भोलेंद ने कहा कि अब और कोई सभाएं नहीं होंगी और अब अगला पड़ाव मंदिर के निर्माण की शुरुआत होगी। 

उन्होंने कहा, “अब मंदिर निर्माण के लिए सभाएं, प्रदर्शन और धरना इत्यादि नहीं होंगे और न ही विरोधियों को समझाया जाएगा..सीधे मंदिर निर्माण होगा।”

विहिप नेता ने कहा कि मंदिर निर्माण के विरोध कर रहे लोगों को तथ्यों का अहसास कराने के लिए आखिरी बार प्रयास किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि सभी प्रयास असफल होंगे तो युद्ध एकमात्र रास्ता बचेगा। 

हिंदू संगठन ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे केवल राजनीति कर रहे हैं। 

विहिप नेता ने कहा कि जनेऊ (पवित्र धागा) पहनकर, कैलाश मानसरोवर की यात्रा कर और कुछ देवताओं के नामों का जाप कर राहुल हिंदुओं का समर्थक नहीं बन सकते। 

Scroll to Top