Trending

zafar-sharif

पूर्व केंद्रीय मंत्री जाफर शरीफ का निधन

बेंगलुरू: पूर्व केंद्रीय मंत्री व कर्नाटक के दिग्गज कांग्रेस नेता जाफर शरीफ का रविवार को यहां के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया। वह 85 साल के थे। 

पार्टी की राज्य इकाई के प्रवक्ता रवि गौड़ा ने आईएएनएस को बताया, “शरीफ का दोपहर 12.30 के आसपास फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया।”

उन्होंने कहा, “घर पर अचेत होकर गिर जाने के बाद शुक्रवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे।”

बेंगलुरू उत्तर और बेंगलुरू ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से सासंद रहे शरीफ पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव की सरकार में 1991-1995 तक केंद्रीय रेलवे मंत्री रह चुके हैं। 

Scroll to Top